
गूगल ने जेमिनी AI के लिए 2 नए फीचर किए लॉन्च, जानिए खासियत
क्या है खबर?
गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी में 2 नए फीचर कैनवास और ऑडियो ओवरव्यू जोड़े हैं।
ये फीचर दुनियाभर के जेमिनी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं।
कैनवास टूल लेखन और कोडिंग को आसान बनाता है, जबकि ऑडियो ओवरव्यू टेक्स्ट को ऑडियो में बदलकर सुनने का विकल्प देता है। नए फीचर वेब और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध है।
गूगल का कहना है कि ये टूल यूजर्स की काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे।
फीचर
ये नए फीचर कैसे काम करते हैं?
कैनवास एक ऐसा टूल है, जिससे यूजर्स अपने लिखे हुए टेक्स्ट या कोड को एडिट, सुधार और साझा कर सकते हैं।
यह गूगल डॉक्स से भी जुड़ा होता है, जिससे काम को आसानी से सेव और शेयर किया जा सकता है।
ऑडियो ओवरव्यू टेक्स्ट को आवाज में बदलकर सुनने का मौका देता है। इसे खासतौर पर लंबे लेख, ईमेल या रिपोर्ट को आसानी से समझने के लिए बनाया गया है। यह सुविधा फिलहाल केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है।
प्रतिस्पर्धा
गूगल और AI कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के फीचर लॉन्च हुए हैं। इससे पहले OpenAI ने भी कैनवास नाम का टूल जारी किया था।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों कंपनियों ने एक जैसे नाम वाले फीचर पेश किए हैं, जिससे AI कंपनियों के बीच मुकाबला और बढ़ गया है।
गूगल ने बताया कि वह जल्द ही ऑडियो ओवरव्यू को अन्य भाषाओं में भी लॉन्च करेगी, जिससे यूजर्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा।