गूगल AI सर्च इंजन पर कर रही काम, यूजर्स को मिलेगा तेज जवाब
क्या है खबर?
गूगल अपने सर्च इंजन के एक नए वर्जन का परीक्षण कर रही है, जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर केंद्रित होगा।
इसमें पारंपरिक 10 ब्लू लिंक की जगह AI-जनरेटेड जवाब दिए जाएंगे। यह सुविधा फिलहाल गूगल वन AI प्रीमियम के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
यूजर्स 'AI मोड' टैब से इसे एक्सेस कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि यूजर्स AI के अधिक विस्तृत और तेज जवाब चाहते हैं, इसलिए यह बदलाव किया जा रहा है।
फीचर
जेमिनी मॉडल से चलेगा नया AI सर्च
गूगल का नया AI मोड जेमिनी 2.0 मॉडल पर आधारित होगा, जो जटिल सवालों को बेहतर ढंग से संभाल सकता है। इस फीचर को 100 से अधिक देशों में लागू किया जा रहा है।
पहले ही AI ओवरव्यू के जरिए AI-जनरेटेड जवाब लिंक के ऊपर दिखाए जा रहे थे। AI मोड में यूजर्स को अधिक व्यापक उत्तर मिलेंगे और वे सीधे सवाल पूछ सकेंगे।
AI सर्च को लेकर चेग जैसी कुछ कंपनियों ने गूगल पर मुकदमा दायर किया है।
चुनौती
गूगल को OpenAI से मिल रही चुनौती
गूगल को OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
OpenAI ने अपने ChatGPT में सर्च फीचर जोड़कर गूगल की टक्कर बढ़ा दी है। 2024 में गूगल ने 350 अरब डॉलर (लगभग 30,000 अरब रुपये) का राजस्व कमाया, जिसमें सर्च विज्ञापनों का बड़ा योगदान था।
हालांकि, अब AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग के चलते गूगल अपने सर्च इंजन को बदलने पर मजबूर हो गया है। कंपनी ने इसे भविष्य के लिए सबसे अहम कदम बताया है।