जीमेल में जेमिनी AI फीचर्स जोड़ रही गूगल, ईमेल ड्राफ्ट होगा हुआ और आसान
क्या है खबर?
गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने ईमेल सर्विस जीमेल में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है।
कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए जीमेल में जेमिनी साइड पैनल शुरू करने जा रही है, जो ईमेल थ्रेड को छोटा करने और नए ईमेल का ड्राफ्ट तैयार करने जैसे काम कर सकता है।
जीमेल मोबाइल ऐप में भी गूगल आपको जेमिनी से ईमेल सारांशित करने वाला फीचर देगी।
उपलब्धता
केवल भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
वेव और मोबाइल पर जीमेल में ये AI फीचर्स उन यूजर्स को मिलेंगे जो भुगतान करेंगे।
यानी अगर आप इन फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको जेमिनी बिजनेस या एंटरप्राइज ऐड-ऑन, जेमिनी एजुकेशन या एजुकेशन प्रीमियम ऐड-ऑन या गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्राइबर वाला गूगल वर्कस्पेस ग्राहक होना चाहिए।
हालांकि, काम करने के लिए पूरी तरह अभी इन फीचर्स पर निर्भर होना ठीक नहीं है, क्योंकि AI से गलती हो सकती है।
ऐप्स
अन्य ऐप्स में भी AI जोड़ रही कंपनी
जीमेल के लिए अभी भी कुछ अन्य AI फीचर्स आने वाले हैं, जिनमें कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई शामिल है। जीमेल के साथ-साथ गूगल डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स और ड्राइव में साइड पैनल पर जेमिनी फीचर्स को जोड़ रही है।
कंपनी ने पिछले महीने I/O में वादा किया था कि कई AI फीचर्स जल्द ही आने वाले हैं। टेक दिग्गज कंपनी का कथित तौर पर मशहूर हस्तियों के आधार पर नए AI संचालित चैटबॉट बना रही है।