Page Loader
गूगल ने एंड्रॉयड के लिए पेश किया नया टूल, स्पैम कॉल का तुरंत लग जाएगा पता
गूगल ने एंड्रॉयड के लिए पेश किया नया टूल (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने एंड्रॉयड के लिए पेश किया नया टूल, स्पैम कॉल का तुरंत लग जाएगा पता

May 15, 2024
12:28 am

क्या है खबर?

गूगल में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है, जिसके तहत वह स्पैम कॉल का आसानी से पता लगा सकेंगे। स्पैम कॉल के कारण साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें बहुत से लोगों को अपने मेहनत की कमाई गंवानी पड़ी है। गूगल I/O 2024 में प्रदर्शित किया गया यह टूलसेट अभी भी परीक्षण के चरणों में है। यह बातचीत के बीच में जालसाजों को पहचानने के लिए AI का उपयोग करता है।

फीचर

फीचर स्पैम कॉल्स का कैसे पहचान करेगा?

इस फीचर के तहत AI लगातार उन बातचीत पैटर्न की तलाश में रहेगा जो आमतौर पर घोटालों से जुड़े होते हैं। जब भी कोई ऐसा समा कॉल टीचर डिटेक्ट करेगा तब आपको फोन पर एक रीयल-टाइम अलर्ट प्राप्त होगा, जिससे यह चिंता दूर हो जाएगी कि दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति वास्तव में कौन है। कंपनी ने कहा है कि स्पैम डिटेक्शन फीचर इस साल के अंत में एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध होगा।

खतरा

गोपनीयता को नहीं होगा खतरा

गूगल ने उदाहरण देते हुए बताया है कि अगर कोई जालसाज बैंक प्रतिनिधि बनकर किसी यूजर से पिन और पासवर्ड जैसे असामान्य बैंक अनुरोध करता है तो AI उसे चिन्हित करेगा और अलर्ट जारी करेगा। इससे पता चलता है गूगल का यह फीचर यूजर्स के बातचीत को सुनेगा। हालांकि, इस फीचर से एंड्रॉयड यूजर्स की गोपनीयता को किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा, क्योंकि यह सब कुछ डिवाइस पर होता है, जो पूरी तरह सुरक्षित होता है।