
गूगल ने जेमिनी 2.5 प्रो का नया प्रीव्यू वर्जन किया पेश, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी 2.5 प्रो का नया प्रीव्यू (I/O वर्जन) जारी कर दिया है।
यह अपडेट विशेष रूप से डेवलपर्स के लिए पहले उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे गूगल I/O से पहले ही इसका उपयोग शुरू कर सकें। डिजाइन और कोडिंग क्षमताओं में यह वर्जन काफी आगे माना जा रहा है।
गूगल का कहना है कि नया वर्जन ज्यादा विश्वसनीय, तेज और प्रभावी है और इसे मौजूदा कीमत पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
खासियत
जेमिनी 2.5 प्रो की खासियतें
जेमिनी 2.5 प्रो अब और भी बेहतर तरीके से कोडिंग करता है, खासकर वेबसाइट डिजाइन और फ्रंट-एंड काम में।
यह CSS और डिजाइन के छोटे-छोटे हिस्सों को भी आसानी से समझकर सही कोड बना सकता है। वीडियो से सीधे कोड तैयार करना अब मुमकिन है, जिसमें इसका स्कोर 84.8 प्रतिशत रहा।
बड़ी कंपनियां जैसे रिप्लिट और कॉग्निशन इसे एक अनुभवी डेवलपर की तरह मानती हैं। यह मॉडल अब वेबडेव एरिना लीडरबोर्ड पर पहले नंबर पर है।
अनुभव
डेवलपर्स के लिए आसान और तेज अनुभव
इस अपडेट से डेवलपर्स को काम करने वाले ऐप्स जल्दी और आसानी से बनाने में मदद मिलती है।
उदाहरण के लिए, नया डिक्टेशन ऐप दिखाता है कि यह मॉडल खुद से बटन, एनिमेशन और सुंदर डिजाइन तैयार कर सकता है। इसकी मदद से वेबसाइट का लुक अच्छा बनता है और काम भी जल्दी होता है।
गूगल का कहना है कि यह मॉडल डेवलपर्स के लिए नए मौके खोल रहा है और काम को आसान बना रहा है।