
गूगल ने आईपैड के लिए पेश किया जेमिनी ऐप, मिलते हैं कई खास फीचर्स
क्या है खबर?
गूगल ने अब आईपैड के लिए जेमिनी ऐप का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।
पहले आईपैड पर यह ऐप आईफोन वर्जन की तरह ही चलता था, लेकिन अब यह पूरी तरह आईपैड के लिए बना है। इससे यूज़र्स आईपैड पर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।
यूजर्स अब आईपैड पर एक साथ जेमिनी और कोई दूसरा ऐप चला सकते हैं। यह ऐप उन सभी देशों में डाउनलोड किया जा सकता है, जहां जेमिनी पहले से मौजूद है।
फीचर्स
ऐप में मिल रहे हैं कई नए फीचर
इस नए ऐप में कई आसान और काम के फीचर दिए गए हैं। अब आप 45 से ज्यादा भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं।
रिपोर्ट बनाने और जानकारी ढूंढ़ने में मदद मिलती है। ऑडियो फाइलें भी जल्दी समझी जा सकती हैं। इसमें मौजूद 'कैनवास' नाम के फीचर से आप AI की मदद से डॉक्यूमेंट और कोड को साथ मिलकर बना सकते हैं।
इसके अलावा, आप सीधे आईपैड पर तस्वीरें और वीडियो भी बना सकते हैं।
अन्य फीचर्स
अब विजेट और फोटो लाइब्रेरी सपोर्ट भी है मौजूद
जेमिनी ऐप को अब आप आईपैड की होमस्क्रीन पर विजेट की तरह जोड़ सकते हैं।
इसके साथ ही, यह ऐप अब गूगल फोटोज से भी जुड़ सकता है, जिससे आपकी तस्वीरों से जुड़े काम आसान होंगे। पहले ऑडियो ओवरव्यू फीचर केवल अंग्रेजी में था, अब यह 45 भाषाओं में आ गया है।
टेक दिग्गज गूगल ने पिछले साल iOS वर्जन लॉन्च किया था और अब आईपैड ऐप भी आ चुका है।