गूगल से लेकर IBM और टेस्ला तक, ये कंपनियां ऐसे कर रही हैं AI का इस्तेमाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को वर्तमान में ऐसी क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी माना जा रहा है, जो टेक जगत में एक बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखती है। इसमें यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने से लेकर बिजनेस को प्रभावी तरीके से चलाने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा मेडिकल से लेकर स्पेस तक कई क्षेत्रों में AI के इस्तेमाल की अनंत संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। AI के क्षेत्र में इस समय गूगल, टेस्ला और IBM जैसी कंपनियां नए प्रयोग कर रही हैं।
सेल्फ-ड्राइविंग के लिए AI का इस्तेमाल कर रही है गूगल
गूगल कंपनी सेल्फ-ड्राइविंग कारों से लेकर नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग तक में AI का इस्तेमाल कर रही है। गूगल अपनी कोई कार नहीं बनाती, लेकिन वेमो प्रोजेक्ट के तहत सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए टेक्नोलॉजी का निर्माण करती है। साथ ही गूगल AI के जरिये टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल बेहतर बनाने की कोशिश में है। गूगल के बारे में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी जल्द ही AI से लैस नया सर्च इंजन ला सकती है।
IBM और एडवर्ब ऐसे कर रही हैं AI का यूज
IBM कंपनी लंबे समय से AI से जुड़ी रिसर्च में आगे रही है। आज की तारीख में IBM की AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हेल्थकेयर से लेकर फाइनेंस तक से जुड़े उद्योगों में किया जा रहा है। एडवर्ब एक स्वदेशी भारतीय कंपनी है। यह मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन से जुड़े उद्योगों को रोबोटिक्स और ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी AI, मशीन लर्निंग और IoT के जरिए एंड-टू-एंड ऑटोमेशन सुविधा देती है।
AI के इस्तेमाल से बिचौलियों को खत्म करने के प्रयास में फ्रेश टू होम
मीट और सीफूड के लिए दुनिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड ई-कॉमर्स ब्रांड फ्रेश टू होम ने अपने कमोडिटी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के साथ AI को अपने ई-कॉमर्स में इंटीग्रेट किया है। इस प्लेटफॉर्म पर मछुआरे और किसान अपने उत्पादों की ई-नीलामी कर सकते हैं। कंपनी की इस प्रक्रिया से बिचौलियों का काम खत्म होगा और इससे ग्राहकों को सोर्सिंग या उत्पाद तैयार होने के 24 से 36 घंटे में प्रोडक्ट मिलेगा।
टेस्ला और एनकैश के लिए AI का उपयोग
अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला सेल्फ-ड्राइविंग के लिए AI का उपयोग कर रही है। टेस्ला के एडवांस AI एल्गोरिदम कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को सड़कों पर नेविगेट करने और दुर्घटनाओं से बचाने में मदद करते हैं। इससे परिवहन सुरक्षित और अधिक प्रभावी होता है। एनकैश नाम की भारतीय फिनटेक कंपनी व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है।
अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की AI को लेकर ये है प्लानिंग
अमेजन ग्राहकों की पसंद के आधार पर उन्हें प्रोडक्ट रिकमेंडेशन के लिए वर्षों से AI का उपयोग कर रही है। कंपनी अमेजन गो जैसी नई AI आधारित सर्विस भी विकसित कर रही है। इसमें कंप्यूटर विजन के जरिए ग्राहकों को चेकआउट-फ्री शॉपिंग एक्सपीरियंस देने का प्रयास किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट अपने अन्य प्रोडक्ट्स के अलावा AI के जरिए कैंसर जैसी बीमारी के बेहतर उपचार के लिए भी काम कर रही है।