
गूगल I/O 2025 इवेंट में क्या कुछ हो सकता है लॉन्च?
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस महीने 20 से 21 मई तक गूगल I/O 2025 इवेंट आयोजित करने वाली है।
यह इवेंट सभी के लिए ऑनलाइन आयोजित होगा, जिसमें लाइवस्ट्रीम के जरिए मुख्य भाषण और सेशन दिखाए जाएंगे।
गूगल ने बताया है कि इस बार का इवेंट 4 मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा, जिसमें एंड्रॉयड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वेब और क्लाउड शामिल हैं। कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में शोरलाइन एम्फीथिएटर में इसका फिजिकल आयोजन भी होगा।
एंड्रॉयड 16
एंड्रॉयड 16 की होगी पूरी झलक
इस इवेंट में एंड्रॉयड 16 की पूरी झलक देखने को मिल सकती है। इसमें नया डिजाइन, बेहतर वॉल्यूम कंट्रोल और नया यूजर इंटरफेस हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जोड़ने की सुविधा, बेहतर रिफ्रेश रेट और अधिक मजबूत सुरक्षा फीचर्स हो सकते हैं।
एंड्रॉयड 16 में एडवांस्ड प्रोटेक्शन मोड दिया जा सकता है, जो ऐसे यूजर्स की मदद करेगा जो तकनीकी सेटिंग्स को खुद से नहीं बदल सकते।
टूल्स
हेल्थ और फिटनेस से जुड़े नए टूल्स
गूगल इस बार हेल्थ कनेक्ट 2.0 भी पेश कर सकता है, जो मेडिकल रिकॉर्ड को एक तय मानक FHIR फॉर्मेट में साझा करने की सुविधा देगा।
इसमें गोपनीयता पर खास ध्यान दिया जाएगा, जिससे यूजर की इजाजत के बिना कोई डाटा नहीं लिया जा सकेगा।
इसके साथ ही, यह अपडेट शारीरिक गतिविधियों की तीव्रता ट्रैक करेगा और वर्कआउट को WHO के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्गीकृत करेगा, जिससे फिटनेस ट्रैकिंग और आसान होगी।
अन्य
AI टूल्स और XR प्लेटफॉर्म भी हो सकते हैं लॉन्च
गूगल जेमिनी AI से जुड़े नए टूल्स जैसे गूगल AI स्टूडियो और नोटबुकएलएम को भी इवेंट में शामिल कर सकता है। जेमिनी अल्ट्रा मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन और महंगी सब्सक्रिप्शन योजना पेश हो सकती है।
इसके अलावा, एंड्रॉयड XR नाम से गूगल और सैमसंग का मिलकर बना नया प्लेटफॉर्म पेश किया जा सकता है, जो वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट्स के लिए होगा। इसका मकसद ऐपल और मेटा जैसी कंपनियों को चुनौती देना है।