
गूगल के जेमिनी AI में आया फोटो से वीडियो बनाने वाला फीचर, जानिए खासियत
क्या है खबर?
गूगल ने जेमिनी के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब कोई भी एक तस्वीर से 8 सेकंड का वीडियो बना सकता है। यह वीडियो AI की मदद से तैयार होता है और इसमें बैकग्राउंड साउंड, आवाजें और संवाद भी जोड़े जा सकते हैं। यह फीचर विओ 3 वीडियो मॉडल पर आधारित है। गूगल का कहना है कि शुरुआत में यह केवल चुने हुए क्षेत्रों में अल्ट्रा और प्रो सब्सक्राइबर्स के लिए वेब और मोबाइल पर उपलब्ध होगा।
इस्तेमाल
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
जेमिनी यूजर इस फीचर का उपयोग चैट विंडो में 'टूल्स' विकल्प चुनकर कर सकते हैं, जिसमें फोटो अपलोड करना होगा और टेक्स्ट में बताना होगा कि फोटो को कैसे एनिमेट करना है। इसमें संवाद, साउंड इफेक्ट और माहौल की आवाजें भी जोड़ी जा सकती हैं। तैयार वीडियो 720p क्वालिटी और 16:9 फॉर्मेट में MP4 फाइल के रूप में मिलेगा। ऐसे सभी वीडियो में एक वॉटरमार्क और एक छिपा हुआ डिजिटल पहचान चिह्न भी मौजूद होगा।
नियम
सुरक्षा के लिए लगाए गए नियम और सीमाएं
गूगल ने बताया है कि उसने इस सुविधा को सुरक्षित बनाने के लिए कई सावधानियां अपनाई हैं। किसी मशहूर व्यक्ति या राजनीतिक नेता की तस्वीर से वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही, किसी भी तरह की हिंसा, धमकी या गलत जानकारी फैलाने वाले कंटेंट पर भी रोक होगी। यह सुविधा रोजमर्रा की चीजों, चित्रों, पेंटिंग्स और प्रकृति की तस्वीरों पर बेहतर काम करती है, लेकिन चेहरा एनिमेशन जैसे काम अभी सीमित हैं।