गूगल डॉक्स यूजर्स कमेंट्स पर दे सकेंगे इमोजी रिएक्शन, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
टेक दिग्गज कंपनी गूगल डॉक्स यूजर्स के लिए नया इमोजी रिएक्शन फीचर पेश करने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि यूजर्स जल्द ही डॉक्स के भीतर कमेंट्स पर इमोजी रिएक्शन दे सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, नए फीचर के तहत यूजर्स विंडो के निचले दाएं कोने में एक नए बटन पर टैप कर गूगल डॉक्स में कमेंट्स पर इमोजी रिएक्शन दे सकेंगे। आने वाले हफ्तों में कंपनी इस फीचर को सभी वेब यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
गूगल ने पेश किए कई अन्य फीचर्स
गूगल यूट्यूब स्मार्ट कैनवस चिप वर्किंग फीचर को गूगल शीट्स में जोड़ रही है, ताकि यूजर्स को यूट्यूब कंटेंट को अधिक आसानी से प्रबंधित करने में मदद मिल सके। यह फीचर यूजर्स को टॉपिक, डिस्क्रिप्शन और वीडियो प्रीव्यू जैसे यूट्यूब डाटा को सीधे अपने स्प्रेडशीट सेल में जोड़ने की अनुमति देता है। टेक दिग्गज ने इमेज को तेजी से बदलने के लिए गूगल स्लाइड्स में एक नए ड्रैग-एंड-ड्रॉप फीचर को भी पेश किया है।