गूगल डॉक्स पर काम करना होगा और आसान, यूजर्स AI से बना सकेंगे तस्वीरें
गूगल के वर्कस्पेस में नया फीचर आने वाला है, जिससे आप गूगल डॉक्स में AI की मदद से इमेज बना सकेंगे। यह टूल जेमिनी AI पर आधारित है और क्लिप आर्ट मेकर की तरह काम करेगा। यह सुविधा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के AI-आधारित आर्ट टूल जैसी है। इमेज जनरेटर केवल पेड वर्कस्पेस अकाउंट जैसे जेमिनी बिजनेस, एंटरप्राइज, एडुकेशन, प्रीमियम, या गूगल वन AI प्रीमियम वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इससे डॉक्यूमेंट्स में आसानी से इमेज जोड़ी जा सकेगी।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
गूगल डॉक्स में AI से इमेज बनाने के लिए 'इंसर्ट' में जाकर 'इमेज' और फिर 'हेल्प मी टू क्रिएट एन इमेज' चुनें। यह एक साइडबार खोलेगा, जहां आप इमेज का विवरण लिख सकते हैं। इसमें आप इमेज की शैली, जैसे फोटोग्राफी या स्केच और आकार, जैसे वर्गाकार, क्षैतिज, या लंबवत, चुन सकते हैं। यह टूल इमेज बनाने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाता है, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार कस्टम इमेज तैयार कर सकते हैं।
16 दिसंबर से उपलब्ध होगा फीचर
गूगल का यह नया फीचर इमेजिन 3 जनरेटर द्वारा संचालित है, जो बेहतर विवरण और साफ इमेज बनाने का वादा करती है। यह टूल गूगल डॉक्स में फुल-ब्लीड कवर इमेज बनाने की क्षमता भी देता है। इसे रैपिड रिलीज डोमेन में सबसे पहले रोल आउट किया जाएगा, जिसमें 15 दिन लग सकते हैं। शेड्यूल रिलीज डोमेन पर यह सुविधा 16 दिसंबर से उपलब्ध होगी। धीरे-धीरे, सभी पात्र गूगल वर्क स्पेस यूजर्स इसका उपयोग कर सकेंगे।