गूगल क्रोम यूजर्स 10 अलग-अलग आवाजों में सुन सकेंगे वेब पेज, आया नया फीचर
गूगल क्रोम ने एंड्रॉयड पर 'लिसन टू दिस पेज' नामक एक नया फीचर पेश किया है, जिससे वेबसाइट के कंटेंट को सुनना आसान हो गया है। पहले इस फीचर को जून में देखा गया था, लेकिन उसकी सीमित कार्यक्षमता थी। अब, क्रोम 130 अपडेट के बाद, यह फीचर यूजर्स को ऐप बंद करने या दूसरे ऐप इस्तेमाल करने के दौरान भी ऑडियो सुनने की सुविधा देता है। अपडेट मल्टीटास्किंग करते समय ऑडियो सुनने का बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
यूजर्स आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं फीचर
जब 'लिसन टू दिस पेज' फीचर चालू होता है, तो पेज के निचले हिस्से में एक मेनू दिखाई देता है। किसी अन्य ऐप पर स्विच करने पर आप तुरंत सेटिंग्स में मीडिया कंट्रोल पा सकते हैं, जिससे आप ऑडियो को चला, रोक या 10 सेकंड आगे-पीछे कर सकते हैं। इसके अलावा, रीडर मोड में जाकर प्लेबैक स्पीड को 0.5x से 4x तक एडजस्ट कर सकते हैं और 10 अलग-अलग आवाजों में से चुन सकते हैं।
शॉर्टकट को एडिट कर सकते हैं यूजर्स
गूगल यूजर्स को वेबपेजों के लिए एक विशेष 'लिसन टू दिस पेज' बटन जोड़ने का विकल्प देती है। इसे ऑन करने के लिए, आपको नए टैब आइकन को दबाकर 'एडिट शॉर्टकट' चुनना होगा और इसे 'लिसन टू दिस पेज' में बदलना होगा। यह अपडेट गूगल क्रोम को सफारी के समान कार्यक्षमता प्रदान करता है, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स वेबपेज की कंटेंट को सुन सकते हैं, जिससे ब्राउजिंग और भी आसान हो जाती है।