गूगल क्रोम में मिला नया फीचर, यूजर्स और आसानी से ओपन कर सकेंगे कोई लिंक
क्या है खबर?
गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल क्रोम में नए फीचर्स जोड़ रही है।
कंपनी ने एक नए फीचर को पेश किया है, जिसके साथ यूजर्स को किसी ऐप से क्रोम में किसी लिंक को ओपन करने के दौरान समस्या नहीं होती है।
अब जब आप किसी दूसरे ऐप के भीतर किसी लिंक पर टैप करेंगे तो क्रोम को आप 'x' आइकन पर क्लिक करके छोटा कर सकेंगे, जिससे आपको ऐप के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
फीचर
कैसे काम करता है यह फीचर?
गूगल क्रोम में मिलने वाला नया फीचर खुले टैब को एक कॉम्पैक्ट, फ्लोटिंग पिक्चर-इन-पिक्चर विंडो में बदल देता है, जिसे आप स्क्रीन पर कहीं भी खींच सकते हैं।
यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से सक्षम भी है, इसलिए आपको इसे चालू करने के लिए कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। इस फीचर के साथ यूजर्स को लिंक ओपन करने के बाद बार-बार गूगल क्रोम और अपने किसी ऐप के बीच टैब को बदलना नहीं पड़ेगा।
उपलब्धता
फीचर धीरे-धीरे रोल आउट कर रही कंपनी
गूगल क्रोम के इस फीचर को कंपनी धीरे-धीरे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। अगर आप वर्तमान में इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आने वाले दिनों में यह आपके लिए भी उपलब्ध होगा।
इस फीचर के लिए नियमित रूप से अपने ब्राउजर को अपडेट करते रहें, जिससे लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध होने पर आप इसका उपयोग कर सकें। यह फीचर गूगल क्रोम के सभी यूजर्स का काफी समय बचाएगा।