गूगल क्रोम में आए नए फीचर, खराब इंटरनेट कनेक्शन में भी कर सकेंगे सर्च
टेक दिग्गज गूगल अपने क्रोम यूजर्स के लिए 3 नए फीचर्स लेकर आई है। ये सर्च सजेशन को बेहतर बनाएंगे और यूजर-फ्रेंडली ब्राउजिंग अनुभव को बढ़ावा देंगे। इनमें से एक फीचर ऐसा है, जिसकी मदद से आप खराब इंटरनेट कनेक्शन की स्थिति में भी सर्च कर पाएंगे। पहला फीचर यह है कि अब मोबाइल यूजर्स को कंपनी सर्च सजेशन में अधिक तस्वीरें दिखाएंगी। पहले केवल विशिष्ट प्रश्न के उत्तर में ही अधिक तस्वीरें दिखती थीं।
मिलेंगे ज्यादा सर्च सजेशन
अब डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम के यूजर्स को नए सर्च सजेशन मिलेंगे। ये इस पर आधारित होंगे कि ब्राउजर पर बाकी लोग उस टॉपिक के बारे में क्या सर्च कर रहे हैं। इसके अलावा ब्राउजर आपकी हालिया सर्चेज को याद रखेगा और उसके आधार पर भी सर्च का सुझाव देगा। नए सुझाव के लिए 'लोग ये भी सर्च कर रहे हैं' नाम से एक टैब होगी, जिसमें पहले से ज्यादा सुझाव देखने को मिलेंगे।
खराब इंटरनेट नहीं करेगा परेशान
तीसरा नया फीचर सबके लिए बेहद काम का होने वाला है। दरअसल, iOS और एंड्रॉयड क्रोम पर एक नया ऑप्टिमाइजेशन टूल आ गया है, जिसकी मदद से यूजर्स खराब इंटरनेट कनेक्शन की स्थिति में भी सर्च का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, गूगल ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह कैसे काम करता है। ये सभी फीचर आज से उपलब्ध हो जाएंगे। बता दें कि इनसे पहले कंपनी ने क्रोम में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल जोड़े थे।