
गूगल चैट यूजर्स अब मैसेज कोट करके कर सकेंगे रिप्लाई, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
क्या है खबर?
गूगल चैट यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नया कोट रिप्लाई फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी मैसेज में थ्रेड रिप्लाई करने के बजाए उसे कोट करके रिप्लाई कर सकेंगे। गूगल चैट का नया फीचर बिल्कुल व्हाट्सऐप के रिप्लाई फीचर की तरह काम करता है। इसमें भी जब किसी मैसेज का रिप्लाई किया जाता है, तब रिप्लाई के ऊपर वह मैसेज कोट के रूप में दिखाई देता है।
उपयोग
ऐसे करें नए फीचर का उपयोग
गूगल चैट के नए कोट रिप्लाई फीचर का उपयोग आप किसी मैसेज के कोट रिप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकेंगे। जब आप किसी मैसेज पर पॉइंट करेंगे, तब आपको इमोजी रिएक्शन और कमेंट आइकन के बगल में कोट रिप्लाई का आइकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आप मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं। गूगल चरणबद्ध तरीके से इस फीचर रोल आउट कर रही है और आने वाले कुछ दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।