गूगल मशहूर हस्तियों के आधार पर बना रही चैटबॉट, यूट्यूबर्स के साथ भी करेगी साझेदारी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में खुद को मजबूती से खड़ा करने के लिए गूगल लगातार नए कदम उठा रहे हैं। द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी कथित तौर पर मशहूर हस्तियों और यूट्यूब के प्रभावशाली लोगों के आधार पर नया AI संचालित चैटबॉट बना रही है। यह पहली बार नहीं है जब कोई कंपनी इस तरह का कदम उठा रही हो, इससे पहले कैरेक्टर AI और मेटा भी ऐसा उत्पाद लॉन्च कर चुकी हैं।
खुद का चैटबॉट भी बना सकेंगे यूजर्स
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के सेलिब्रिटी चैटबॉट कंपनी के लार्ज लैंग्वेज मॉडल जेमिनी से संचालित होंगे। कंपनी मशहूर हस्तियों के साथ-साथ प्रभावशाली लोगों के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर रही है और एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रही है, जो लोगों को केवल उनके व्यक्तित्व के आधार पर अपने स्वयं के चैटबॉट बनाने देगी। बता दें, कैरेक्टर AI स्टार्टअप अपने यूजर्स को पहले से ऐसा फीचर दे रही है।
मशहूर हस्तियों के नाम नहीं है पता
मेटा के चैटबॉट्स टिक-टॉक स्टार चार्ली डी'एमेलियो, यूट्यूब के मशहूर मिस्टर बीस्ट, स्नूप डॉग, टॉम ब्रैडी और पेरिस हिल्टन जैसी शख्सियतों पर आधारित हैं। कैरेक्टर AI के किरदारों में राजनेता, दार्शनिक और काल्पनिक किरदार शामिल हैं। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि गूगल अपने आगामी चैटबॉट के लिए किन मशहूर हस्तियों या प्रभावशाली लोगों के साथ साझेदारी कर सकती है। गूगल की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।