ठीक से आपका नाम बोल पाएगी गूगल असिस्टेंट, नए अपडेट्स में मिलेंगे फीचर्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इसकी वॉइस असिस्टेंट सेवा को मिलने वाले नए फीचर्स की घोषणा की है। जल्द ही आप गूगल असिस्टेंट को लोगों के नाम पहचानना और ठीक तरह से बोलना सिखा पाएंगे। गूगल की ओर से असिस्टेंट को दिए गए अपडेट के बाद यह अलार्म्स और टाइमर टास्क को बिल्कुल ढंग से पूरा कर पाएगी। यह समझकर कि यूजर्स इंटरनेट पर किस बारे में ज्यादा सर्च करते हैं, असिस्टेंट स्मार्ट तरीके से सवालों के जवाब भी देगी।
नाम बोलने में होती थी दिक्कत
गूगल असिस्टेंट सेवा बेशक कई भाषाओं में उपलब्ध हो लेकिन कुछ शब्द समझने या फिर यूजर्स के नाम बोलने में इसे अब तक दिक्कत आती है। अगले कुछ दिनों में मिलने वाले अपडेट के बाद टेक असिस्टेंट बिल्कुल वैसे ही यूजर्स और उनके कॉन्टैक्स्ट का नाम पहचानेगा और लेगा, जैसे वे नाम प्रोनाउंस किए जाते हैं। अपडेट मिलने के बाद असिस्टेंट यूजर की ओर से लिए गए नाम का प्रोनाउंसिएशन समझ लेगी और वैसे ही नाम लेगी।
सही वक्त पर पूरे होंगे टास्क
गूगल ने कहा है कि इसने असिस्टेंट के NLU मॉडल्स को फिर से तैयार किया है, जिससे अलग-अलग टास्क के लिए सेट टाइमर्स के हिसाब से उन्हें पूरा किया जा सके। कंपनी ने ब्लॉग में बताया, "यह अपग्रेड मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जो स्टेट-ऑफ-द-आर्ट BERT पर आधारित है। इस टेक्नोलॉजी को 2018 में तैयार किया गया था और पहले सर्च में शामिल किया गया था, जिससे वाक्य में शामिल अलग-अलग शब्दों को प्रोसेस किया जा सके।"
समझ जाएगी बातों का मतलब
गूगल ने बताया है कि नई BERT टेक्नोलॉजी के साथ असिस्टेंट से कन्वर्सेशन करना बेहतर होगा। असिस्टेंट पहले की गई बातों का इस्तेमाल करेगी और फोन या स्मार्ट डिस्प्ले पर यूजर्स को फॉलो-अप क्वेश्चंस दिखाएगी। गूगल ने बताया, "अगर आप गूगल असिस्टेंट से मायामी के बारे में बात कर रहे हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो असिस्टेंट समझ जाएगी कि 'मुझे अच्छे बीच के बारे में बताओ' कहने से आपका मतलब 'मायामी के बीच' है।"
यूजर्स को कब मिलेगा अपडेट?
नए ब्लॉग में गूगल ने जिन बदलावों का जिक्र किया है, वे अगले अपडेट्स में किए जाएंगे। स्मार्ट स्पीकर्स पर टाइमर्स और अलार्म्स से जुड़े फीचर को कंपनी अमेरिका में पहले ही रोलआउट कर चुकी है और जल्द सभी यूजर्स को दिया जाएगा। असिस्टेंट को अगले एक महीने में अलग-अलग डिवाइसेज पर कई अपडेट्स मिल सकते हैं। नाम के प्रोनाउंसिएशन से जुड़ा फीचर अभी केवल अंग्रेजी भाषा के लिए रोलआउट किया जाएगा।