Page Loader
गूगल आस्क फोटो फीचर की शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द हो सकता है रोलआउट 
गूगल आस्क फोटो फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@CodeByPoonam)

गूगल आस्क फोटो फीचर की शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द हो सकता है रोलआउट 

Jul 21, 2024
03:37 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल ने I/O 2024 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित आस्क फोटो फीचर की घोषणा की थी। कंपनी ने इसके लिए कोई रिलीज डेट घोषित नहीं की थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसे जल्द रोलआउट किया जा सकता है। दरअसल, गूगल कुछ यूजर्स के लिए जारी कर इसे आजमाने और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कह रही है। यह फीचर जेमिनी AI के जरिए यूजर की फोटो लाइब्रेरी खोजने में मददगार है।

फायदा 

सवालों के जवाब भी देगा यह फीचर 

आस्क फोटोज फीचर में AI यूजर की तस्वीरों से दृश्य जानकारी की व्याख्या करता है और इसके बाद पहुंच वाले एल्बम या डिवाइस से तस्वीरों को खंगालता है। इसका उपयोग केवल फोटो खोजने में नहीं होगा, बल्कि यह यूजन के सवालों के जवाब भी देगा। गूगल I/O के दौरान CEO सुंदर पिचई ने बताया कि कैसे आप इस फीचर के जरिए अपना वाहन लाइसेंस नंबर पूछ सकते हैं और यह एल्बम में लाइसेंस प्लेट की तस्वीर से आपको उत्तर देगा।

टेस्टिंग 

टेस्टिंग में पूछी जा रही फीचर पर प्रतिक्रिया 

पिक्सल 8 प्रो के यूजर को यह फीचर मिला है। हालांकि, आधिकारिक डेमो के विपरीत, जिसमें आस्क फोटोज का अपना टैब था। यूजर को यह सुविधा सर्च बार के बगल में 'आस्क' बटन के माध्यम से सर्च टैब पर उपलब्ध प्रतीत होती है। इस बटन को टैप करने से आस्क फोटोज एक नए इंटरफेस के रूप में सामने आता है, जिसमें नमूना संकेत और 'आप क्या देखना चाहेंगे?' प्रश्न पर अपनी प्रतिक्रिया लिखने के लिए जगह शामिल है।