Page Loader
गूगल ने की डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2025 तारीखों की घोषणा, 20-21 मई को होगा आयोजित
गूगल ने की डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2025 की तारीखों की घोषणा (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने की डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2025 तारीखों की घोषणा, 20-21 मई को होगा आयोजित

Feb 12, 2025
09:15 am

क्या है खबर?

गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह 20 और 21 मई को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में होगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई भारतीय समयानुसार 20 मई को रात 11:30 बजे मुख्य भाषण देंगे। इसके बाद डेवलपर कीनोट और तकनीकी सत्र होंगे। इस साल खास बात यह है कि दोनों दिनों के डेवलपर उत्पाद कीनोट्स को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है।

घोषणा

I/O 2025 में क्या होगा?

इस इवेंट में गूगल अपने नए उत्पादों, एंड्रॉयड 16, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वेब टेक्नोलॉजी से जुड़े अपडेट साझा करेगी। 'स्टार्ट बिल्डिंग टुडे' सेक्शन में गेमा ओपन मॉडल, गूगल AI स्टूडियो और नोटबुक-LM को बढ़ावा दिया गया है। डेवलपर्स के लिए कार्यशालाएं, डेमो और नेटवर्किंग के अवसर भी होंगे। इस बार गूगल खासतौर पर एंड्रॉयड, AI, वेब और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर नए फीचर्स और टूल्स पेश करेगी, जिससे डेवलपर्स के लिए नए अवसर बनेंगे।

कार्यक्रम

डेवलपर्स के लिए क्या नया है? 

गूगल I/O 2025 में डेवलपर्स को AI और ऐप डेवलपमेंट में नए बदलावों की जानकारी मिलेगी। गूगल बताएगा कि एंड्रॉयड डेवलपमेंट को कैसे आसान बनाया जा सकता है और वेब अनुभव को बेहतर कैसे किया जा सकता है। यह इवेंट डेवलपर्स के लिए नए टूल्स और सुविधाएं लेकर आ रहा है, जिससे वे अपने ऐप्स और वेबसाइट्स को और बेहतर बना सकें। I/O 2025 के करीब आते ही पूरा शेड्यूल और सत्रों की जानकारी साझा की जाएगी।