LOADING...
गूगल ने अपने होम ऐप में जोड़े ये नए फीचर्स 
गूगल ने अपने होम ऐप में जोड़े कई नए फीचर्स

गूगल ने अपने होम ऐप में जोड़े ये नए फीचर्स 

Jun 11, 2025
01:12 pm

क्या है खबर?

गूगल ने अपने होम ऐप में कई नए फीचर जोड़े हैं, जो अब पब्लिक ट्रायल के लिए उपलब्ध हैं। इनमें सबसे खास फीचर यह है कि अब गूगल TV पर नेस्ट कैमरों के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट मिल गया है। इससे यूजर्स अब टीवी पर कुछ और देखते हुए एक ही समय में कैमरे की लाइव फुटेज भी देख सकते हैं। यह सुविधा फिलहाल केवल ट्रायल में शामिल लोगों को ही दी जा रही है।

स्मार्ट होम कंट्रोल

जेमिनी से स्मार्ट होम कंट्रोल अब और आसान

अब गूगल का जेमिनी AI सिस्टम स्मार्ट होम को बेहतर ढंग से कंट्रोल करने में सक्षम हो गया है। यूजर अब स्पीकर्स से आवाज प्रसारित कर सकते हैं या जेमिनी ऐप में कैमरा क्लिप्स खोज सकते हैं। हालांकि, वॉयस डिक्टेशन अभी नहीं आया है, लेकिन असिस्टेंट वाले आसान कामों के साथ कुछ नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताएं इसमें जुड़ी हैं। यह बदलाव गूगल असिस्टेंट से आगे बढ़कर जेमिनी को स्मार्ट होम कंट्रोल में केंद्र बनाने की कोशिश का हिस्सा है।

रिकॉर्डिंग कंट्रोल

रिकॉर्डिंग कंट्रोल और ऑटोमेशन हुए आसान 

अब गूगल होम ऐप में यूजर नेस्ट कैमरे की रिकॉर्डिंग को यूट्यूब की तरह डबल टैप कर आगे-पीछे कर सकते हैं। ऑटोमेशन भी अब पहले से आसान हुआ है, जिसमें कम स्टेप्स में सेटअप हो सकता है। उपस्थिति के आधार पर ऑटोमेशन भी बनाया जा सकता है, जिसमें फोन की लोकेशन और नेस्ट के खास सेंसर काम करते हैं। इससे यह तय किया जा सकेगा कि कोई घर पर है या नहीं और उसी अनुसार काम होंगे।

अन्य

सुरक्षा, लॉक कंट्रोल और पसंदीदा टाइल्स 

अब नेस्ट प्रोटेक्ट से जुड़े अलर्ट और सेटिंग्स भी होम ऐप में मिलेंगी, जिससे अलग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। थर्ड पार्टी स्मार्ट लॉक का सपोर्ट भी बढ़ा है, जिसमें मेहमान जोड़ना, पासकोड बदलना और नोटिफिकेशन मिलना शामिल है। ऐप में नई टाइल्स जोड़ी गई हैं, जैसे मास्टर लाइट स्विच और तापमान कंट्रोल। अब फोन के अलावा टैबलेट या वॉच के लिए भी अलग-अलग पसंदीदा सेट किए जा सकते हैं।