गूगल डॉक्स में कंपनी ने जोड़ा नया शेयर विकल्प, ड्राइव में भी मिला नया फीचर
क्या है खबर?
गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डॉक्स, शीट्स और स्लाइड जैसी सेवाओं से डॉक्यूमेंट को शेयर करना आसान बना रही है।
नए फीचर के तहत कंपनी इन सभी सेवाओं के शेयर बटन के भीतर ड्रॉपडाउन मेनू जोड़ रही है, जहां यूजर्स को पेंडिंग एक्सेस रिक्वेस्ट और कॉपी लिंक जैसा विकल्प मिलेगा।
कॉपी लिंक विकल्प पर क्लिक करके यूजर्स आसानी से डॉक्यूमेंट को किसी के साथ शेयर कर सकेंगे।
फीचर
गूगल ड्राइव को मिला नया फीचर
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ड्राइव में भी एक नया शेयर फीचर जोड़ रही है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी वीडियो के किसी विशेष हिस्से को चुनकर एक लिंक बना सकेंगे और उसे अपने जानने वालों के साथ शेयर कर सकेंगे।
इससे वीडियो के किसी एक हिस्से की जगह पूरे वीडियो को नहीं शेयर करना पड़ेगा, जिससे डाटा और समय दोनों की बचत होगी।
कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट कर रही है।
फीचर
यह फीचर भी होगा खास
गूगल एक अन्य शेयर फीचर भी जोड़ने वाली है, जिसकी मदद से कैलेंडर मीटिंग शुरू होने से पहले मीटिंग में आने वाले लोगों के साथ यूजर्स ड्राइव के फाइलों को आसानी से शेयर कर सकेंगे।
फाइल शेयर करने के लिए 'शेयर मेनू' ओपन करें और 'कैलेंडर इवेंट' को चुनें।
इसके बाद मीटिंग में उपस्थित जिन सदस्यों के साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं, उन्हें लिस्ट में जोड़ें और 'सेंड' विकल्प पर क्लिक करें।