
जेमिनी AI चैटबॉट पुरानी चैट रखेगी याद, गूगल ने जोड़ा नया फीचर
क्या है खबर?
गूगल ने जेमिनी ऐप में नया फीचर जोड़ा है, जिससे यह AI चैटबॉट पुरानी बातचीत को याद रख सकेगी।
अब हर बार नई चैट शुरू करने पर पहले की बातें दोहराने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपने पहले किसी विषय पर बात की थी, तो जेमिनी उसे पहचानकर उसी आधार पर जवाब देगी।
इससे आपको बार-बार स्क्रॉल करके पुरानी चैट ढूंढने की परेशानी नहीं होगी। यह फीचर यूजर्स के लिए बातचीत को पहले से ज्यादा आसान और तेज बनाएगा।
खासियत
मिलेगा पहले से ज्यादा सही जवाब
अब जब जेमिनी जवाब देगा, तो वह आपकी पुरानी बातचीत को ध्यान में रखेगा।
उदाहरण के लिए, अगर आपने पहले बताया था कि आप शाकाहारी हैं, तो यह मांसाहारी खाने के सुझाव नहीं देगा। इसी तरह, अगर आपने पहले जावास्क्रिप्ट में कोडिंग मांगी थी, तो यह उसी भाषा में कोड देगा।
यह सुविधा गूगल की प्रतिक्रिया प्राथमिकताओं पर आधारित है और इससे आपके सवालों के जवाब ज्यादा सटीक और उपयोगी होंगे, जिससे चैटिंग का अनुभव बेहतर हो जाएगा।
उपलब्धता
फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर
नया फीचर अभी केवल गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसे मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
आने वाले हफ्तों में इसे अन्य भाषाओं और गूगल वर्कस्पेस बिजनेस/एंटरप्राइज यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इससे जेमिनी पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा और यूजर्स के लिए पुराने प्रोजेक्ट या बातचीत को फिर से शुरू करना और आसान हो जाएगा।
यह अपडेट गूगल के AI अस्सिस्टेंट को और सुविधाजनक बनाएगा।