
यूट्यूब शॉट्स देखने वाले मासिक यूजर्स की संख्या 2 अरब हुई- गूगल रिपोर्ट
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शार्ट वीडियो देखने वाले मासिक यूजर्स की संख्या में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई है।
गूगल की 2023 की दूसरी तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर 2 अरब से अधिक लॉगिन मासिक यूजर्स यूट्यूब शॉट्स देख रहे हैं।
यह संख्या पिछले साल घोषित यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 1.5 अरब मासिक लॉग-इन यूजर्स से अधिक है।
प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ने से यूजर्स को टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिल रही है।
कमाई
कंपनी की कमाई में हुई वृद्धि
रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब ने विज्ञापनों के माध्यम से 7.67 अरब डॉलर (लगभग 629 अरब रुपये) की कमाई की, जो विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर है।
इन आकंड़ों के साथ विज्ञापन के माध्यम से कमाई में साल-दर-साल 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
यूट्यूब अपने प्रीमियम विज्ञापन यूट्यूब सेलेक्ट में 30 सेकंड के अनस्किपेबल विज्ञापन भी ला रही है।
कंपनी ने यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेने वाले यूजर्स की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।