गूडी-2: हर प्रॉम्प्ट का जवाब नकारता है यह AI चैटबॉट, फिर भी हो रहा हिट
पिछले कुछ समय से ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट सुर्खियों में बने हुए हैं। AI चैटबॉट की क्षमताओं पर अभी भी संदेह बना हुआ है क्योंकि ये कई बार आपत्तिजनक और अनुचित जवाब देते हैं, लेकिन गूडी-2 (Goody-2) चैटबॉट इसे बदल रहा है। गूडी-2 उचित कारण बताते हुए आपके हर प्रॉम्प्ट को नकार देता है। कई बार इसके जवाब मजाकिया होते हैं तो कई बार यह बहुत गंभीरता से सवाल को नकारता है।
कैसे जवाब देता है गूडी-2
जब गूडी-2 से AI के फायदों के बारे में पूछा गया तो इसने जवाब दिया कि इस बारे में बात करना कहीं-न-कहीं इसके नुकसानों को अनदेखा करना है। ऐसे हर सवाल का यह अलग जवाब देता है। इसे तैयार करने के पीछे माइक लैचर और ब्रायन मूर का दिमाग हैं। ये दोनों लॉस एंजिल्स स्थित 'ब्रेन' नामक आर्टिस्ट स्टूडियो का हिस्सा हैं। अब इनकी टीम एक सुरक्षित AI इमेज जनरेटर पर काम कर रही है।
मूर और लैचर ने इसे लेकर क्या बताया?
गूडी-2 के बारे में बात करते हुए लैचर ने कहा कि इसके जरिये बिना किसी जोखिम के लार्ज लैंग्वैज मॉडल (LLM) का अनुभव लिया जा सकता है। दूसरी तरफ मूर ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षा पर केंद्रित है। यहां बाकी सब चीजों से ज्यादा जरूरी सुरक्षा है। इस चैटबॉट के पीछे काम करने वाले मॉडल की क्षमता पूछे जाने पर मूर ने कहा कि इस बारे में बात करना असुरक्षित और अनैतिक होगा।