Page Loader
जीमेल में स्पैम ईमेल रोकने के लिए आया नया टूल, ऐसे करता है काम
जीमेल में स्पैम ईमेल रोकने के लिए आया नया टूल

जीमेल में स्पैम ईमेल रोकने के लिए आया नया टूल, ऐसे करता है काम

Dec 05, 2023
10:40 am

क्या है खबर?

अगर आप स्पैम ईमेल से परेशान हैं तो जीमेल आपके लिए एक नया फीचर लेकर आई है। गूगल इसे जीमेल में स्पैम ईमेल रोकने के लिए हालिया सालों का सबसे प्रभावी अपग्रेड बता रही है। दरअसल, गूगल ऐसे ईमेल की पहचान के लिए RETVec (रेजिलिएंट एंड इफिशिएंट टेक्स्ट वेक्टराइजर) टूल लाई है। यह एडवांस्ड सिस्टम है, जो स्पेशल कैरेक्टर, इमोजी, टाइपोज और दूसरे जंक कैरेक्टर वाले ईमेल का पता लगा सकता है।

फायदा

यूजर्स को इसका फायदा कैसे मिलेगा? 

अभी तक कई जंक और स्पेशल कैरेक्टर वाले ईमेल गूगल के सिस्टम से बचकर यूजर्स तक पहुंच जाते थे, लेकिन नए टूल के साथ जीमेल पहले ही ऐसे मेल्स का पता लगा लेगी। इससे यूजर्स को कम स्पैम ईमेल का सामना करना पडे़गा। नया टूल गूगल के पहले के सिस्टम से 38 प्रतिशत अधिक प्रभावी बताया जा रहा है। इसकी इंटरनल टेस्टिंग के बाद गूगल इसे जीमेल यूजर्स के लिए रोल आउट भी कर चुकी है।

तरीका

यह काम कैसे करेगा? 

गूगल का नया RETVec टूल लगभग वैसे काम करता है, जैसे इंसान किसी टेक्स्ट को पढ़ते है। यह मशीन-लर्निंग टेंसरफ्लो मॉडल है, जो शब्दों की आकार की बनावट की बजाय उनका असल मतलब पता करने के लिए विजुअल सिमिलैरिटी का पता लगाता है। कंपनी का कहना है कि यह 100 से अधिक भाषाओं में काम करने में सक्षम है और यह सिक्योरिटी और एंटी-अब्यूज ऐप्स के लिए बेहद प्रभावी है।