
जीमेल में आया AI सर्च फीचर, ईमेल ढूंढना हुआ पहले से आसान
क्या है खबर?
गूगल ने जीमेल में नया फीचर जोड़ा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ईमेल खोजने में मदद करेगा।
नया 'मोस्ट रिलेवेंट' फीचर उन ईमेल को पहले दिखाएगा, जिन्हें हाल ही में देखा गया, बार-बार खोला गया या अक्सर संपर्क में रहे लोगों से आया है।
यह अपडेट दुनियाभर के सभी व्यक्तिगत जीमेल अकाउंट्स के लिए जारी किया जा रहा है।
हालांकि, बिजनेस अकाउंट्स को सुविधा बाद में मिलेगी। यूजर्स पुराने सर्च रिजल्ट स्टाइल पर भी जा सकते हैं।
खासियत
अब ईमेल सर्च होगी पहले से तेज
पहले जीमेल में जब कोई ईमेल खोजा जाता था, तो सिर्फ कीवर्ड के आधार पर ईमेल दिखते थे, लेकिन अब नया फीचर कई और चीजों को ध्यान में रखेगा।
इससे जरूरी ईमेल जल्दी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। गूगल का कहना है कि इससे लोगों का समय बचेगा और वे अपनी जरूरी जानकारी आसानी से खोज सकेंगे।
यह फीचर वेब ब्राउजर, एंड्रॉयड और iOS के जीमेल ऐप में उपलब्ध होगा, जिससे किसी भी डिवाइस से इसका फायदा लिया जा सकेगा।
AI फीचर
गूगल अन्य जगहों पर जोड़ रही AI
जीमेल के अलावा, गूगल अपने सर्च और शॉपिंग पोर्टल में भी AI का इस्तेमाल बढ़ा रही है। इस महीने ही कई नए AI-संबंधित अपडेट देखने को मिले हैं।
अगर कोई यूजर AI की मदद से सर्च नहीं करना चाहता, तो जीमेल में एक टॉगल ऑप्शन होगा, जिससे वे पुराने तरीके से ईमेल खोज सकते हैं।
गूगल लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर AI का उपयोग बढ़ा रही है, ताकि लोगों को बेहतर और तेज सेवाएं मिल सकें।