Page Loader
जीमेल एंड्रॉयड ऐप में आएगा अनसब्सक्राइब बटन, अनचाहे मेल से तुरंत मिलेगा छुटकारा
जीमेल एंड्रॉयड ऐप में आएगा अनसब्सक्राइब बटन (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जीमेल एंड्रॉयड ऐप में आएगा अनसब्सक्राइब बटन, अनचाहे मेल से तुरंत मिलेगा छुटकारा

Jan 15, 2024
06:51 pm

क्या है खबर?

जीमेल पर आने वाले प्रमोशनल और स्पैम मेल से सभी परेशान हैं। आपने एक बार कहीं अपनी ईमेल आईडी दे दी तो वहां से आपको तब तक ईमेल मिलते रहेंगे, जब तक आप उन्हें अनसब्सक्राइब नहीं कर देते। जीमेल ऐसे मेल से अनसब्सक्राइब करने की सुविधा देती है और आप जीमेल के वेब वर्जन पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, अब आपको जीमेल एंड्रॉयड ऐप में ही अनसब्सक्राइब करने की सुविधा मिलने वाली है।

बदलाव

बदलाव कर रही है गूगल 

जीमेल के वेब वर्जन में ऐसे मेल से अनसब्सक्राइब करने के लिए हैडर में ही बटन दिया जाता है। हाल ही में इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है और अब यह पहले से बेहतर दिखने लगा है। अब जीमेल इस बटन को अपनी एंड्रॉयड ऐप में मुख्य रूप से शामिल करने जा रही है। इसे भी ईमेल के दाएं और ऊपर दिया जाएगा। टैप करने पर यह आपको कंफर्मेशन के लिए पूछेगा या फिर अनसब्सक्राइब वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर देगा।

जीमेल

रोल आउट हो रहा है फीचर

गूगल फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और इसे धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। कुछ यूजर्स को यह अपडेट मिल चुका है, जबकि कुछ के लिए आने वाले दिनों में उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि अभी ऐप में यूजर्स को किसी ईमेल को स्पैम और फिशिंग मार्क करने का विकल्प मिलता है। इसके लिए आपको 3-डॉट मीनू पर क्लिक करना होता है।