Page Loader
मुफ्त में पा सकते हैं ZEE5 सब्सक्रिप्शन, इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं ऑफर्स
पेटीएम अपनी पेटीएम फर्स्ट सर्विस के साथ ZEE5 सब्सक्रिप्शन मुफ्त देती है

मुफ्त में पा सकते हैं ZEE5 सब्सक्रिप्शन, इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं ऑफर्स

Sep 24, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

ZEE5 भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। यूजर्स ZEE5 पर उपलब्ध सब्सक्रिप्शन प्लांस को सीधे खरीद सकते हैं या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऑफर के जरिए भी सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम अपनी पेटीएम फर्स्ट सर्विस के साथ ZEE5 प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है। पेटीएम फर्स्ट सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए 899 रुपये की कीमत में आता है। इसमें ZEE5 सब्सक्रिप्शन के साथ और भी बहुत कुछ मुफ्त मिलता है।

ऑफर्स

इन प्लेटफॉर्म्स से भी मुफ्त में पा सकते हैं ZEE5 सब्सक्रिप्शन

टाइम्स प्राइम अपने 999 रुपये वाले मेंबरशिप प्लान में एक साल के लिए ZEE5 प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देती है। इसमें यूजर्स को 6 महीने की सोनी लिव और गाना प्लस सब्सक्रिप्शन और उबर प्रीमियर पर 20 प्रतिशत तक छूट भी मिलता है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) 401 रुपये, 501 रुपये, 701 रुपये और 1,101 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के साथ एक साल का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मुफ्त देती है। इन प्लांस में यूजर्स को कई अन्य लाभ भी मिलते हैं।

ऑफर

ZEE5 सब्सक्रिप्शन वाले अन्य प्लान 

रिलायंस जियो अपने जियो फाइबर प्लान के साथ ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त देती है। ZEE5 प्रीमियम 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,499 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस के साथ आता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड यूजर्स अपने रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करके G5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त पा सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 2,500 प्वाइंट पर ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।