
जेमिनी AI जल्द गूगल TV, एंड्रॉयड ऑटो और वियर OS में भी होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जेमिनी AI को अन्य डिवाइसों पर लाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने कहा है कि जेमिनी AI जल्द ही गूगल TV, गूगल बिल्ट-इन कारों, एंड्रॉयड ऑटो, एंड्रॉयड XR और वियर OS स्मार्टवॉच पर भी उपलब्ध होगा।
हालांकि, कंपनी ने इसकी उपलब्धता को लेकर कोई सटीक तारीख नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह अपडेट इस साल के अंत तक इन सभी डिवाइसों पर उपलब्ध हो जाएगा।
TV
गूगल TV पर बच्चों के लिए आसान जवाब और सुझाव
गूगल TV पर जेमिनी AI इस साल के अंत तक आ सकता है।
कंपनी के मुताबिक, यूजर इससे बच्चों के लिए उम्र के अनुसार फिल्में खोज सकते हैं और उनसे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर कोई पूछे कि 'पहले ग्रेड के बच्चे को सौरमंडल समझाओ,' तो TV स्क्रीन पर एक आसान जवाब, यूट्यूब वीडियो की सिफारिश और एक बटन दिखाई देगा, जिससे और जानकारी ली जा सकेगी। इससे बच्चों की सीखने में मदद मिलेगी।
फीचर्स
कार और वॉच में भी स्मार्ट फीचर्स होंगे शामिल
एंड्रॉयड ऑटो और गूगल-बिल्ट इन कारों में जेमिनी AI आने वाले महीनों में आएगा, जो ड्राइविंग के समय बोलकर जानकारी पाने की सुविधा देगा।
उदाहरण के लिए, यह पोस्ट ऑफिस के रास्ते में पार्क के पास चार्जिंग स्टेशन खोज सकता है। मैसेजिंग ऐप से जुड़कर यह भेजे गए मैसेज को छोटा करके भी बता सकता है।
वियर OS स्मार्टवॉच में भी जेमिनी AI इसी साल आ सकता है, जिससे छोटे स्क्रीन पर कुछ टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।