30 सितंबर के लिए गरेना फ्री फायर मैक्स के कोड, जानें कैसे करें रिडीम
क्या है खबर?
गरेना का फ्री फायर मैक्स एक फ्री-टू-प्ले मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जहां गेमर्स खुद को शक्तिशाली बनाने का प्रयास करते हैं।
इसी को देखते हुए डेवलपर्स गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए हथियार, स्किन, लूट के बक्से, हीरे और पालतू जानवर जैसे आइटम ऑफर करते हैं।
वैसे इन चीजों के लिए एक कीमत चुकानी होती है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि इन गिफ्ट को फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
आइए जानते हैं।
जानकारी
बैटल फील्ड में आगे रहने के लिए कोड का होता है इस्तेमाल
फ्री फायर मैक्स अपने हाई क्वालिटी ग्राफिक्स की वजह से लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस बैटल रॉयल गेम को 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा डेवलप किया गया था।
PUBG और BGMI की तरह इस गेंम में भी 50 प्लेयर्स 10 मिनट राउंड तक गेम खेलते हैं। बैटल फील्ड में आगे बढ़ते रहने के लिए गेमर्स इन आइटम का इस्तेमाल करते हैं।
इन आइटम को मुफ्त में देने के लिए कंपनी रोजाना कुछ अल्फा-न्यूमेरिक कोड जारी करती है।
शर्त
कोड को रिडीम करने के लिए होता है सीमित समय
गेम में इन आइटम को फ्री में प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होता है।
इन कोड्स को क्षेत्र के हिसाब से रिलीज किया जाता है, जिन्हें VPN के माध्यम से भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
एक व्यक्ति कई कोड प्रयोग कर सकता है, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है।
12 से 18 घंटों के अंदर इन 12 अंकों के कोड को रिडीम कर सकते हैं।
कोड
30 सितंबर के कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 30 सितंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं।
JIMY-LVT4-6V2Z, 8JKN-XUB9-6C9P, 8FEU-QJXP-DKA7, MCPK-E62K-W5MX.
FF10-617K-GUF9, 87JR-8K8A-KP64, 9BYD-PUM5-WK6Z, MV9C-Q27L-QJOL.
3OVT-N544-3GFQ, PUSR-OKI5-7R77, FKJH-BNJK-OPOL, FMKL-POIU-YTFD.
JCDK-CNJE-5RTR, FDRD-SASE-RTYH, FHBV-CDFQ-WERT, FMKI-88YT-GFD8.
KLLP-DJHD-DBJD, EDXX-DSZS-SDFG, FF11-NJN5-YS3E, VFGV-JMCK-DMHN.
NDJD-FBGJ-FJFK, ST5K-JCRF-VBHT, S5JT-UGVJ-Y5Y4, X99T-K56X-DJ4X.
तरीका
कोड को रिडीम करने का तरीका
फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए इस पेज (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
यहां अपने रजिस्टर्ड फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करें।
इसके बाद ऊपर बताये गए अल्फान्यूमेरिक कोड को टेक्स्ट बॉक्स में लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'OK' पर टैप करें।
प्रत्येक कोड के रिडीम होने पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।