गगनयान मिशन के लिए इस्तेमाल होंगे रूस में बने अंतरिक्ष सूट, ISRO ने बदली योजना
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अगले साल गगनयान मिशन को लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है। अब खबर आई है कि ISRO इस मिशन पर जाने वाला अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रूस में बने इंट्रा व्हीकलर एक्टिविटी (IVA) सूट का इस्तेमाल करेगा। अभी तक ऐसे कयास थे ये अंतरिक्ष भारत में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के बनाए IVA सूट पहनेंगे, लेकिन अब योजना बदल दी गई है। ताजा योजना के तहत ये यात्री रूस निर्मित सूट पहनेंगे।
क्यों बदली गई योजना?
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ISRO के एक आधिकारिक दस्तावेज में लिखा गया है कि कार्यक्रम की जरूरत और चालकदल की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित करने के लिए गगनयान मिशन में रूस निर्मित अंतरिक्ष सूट उपयोग किए जाएंगे। बता दें कि ये ऐसे विशेष सूट होते हैं, जो अंतरिक्ष यान के भीतर चलने-फिरने के लिए पहने जाते हैं और केबिन में प्रेशर कम होने जैसे किसी हादसे की स्थिति में बचाव की परत के तौर पर काम करते हैं।
अगले साल लॉन्च होगा गगनयान मिशन
गगनयान भारत का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ समय के लिए लो-अर्थ ऑर्बिट में ले जाया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इसी महीने कहा था कि गगनयान मिशन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़ी सभी परीक्षण उड़ानें इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी। ISRO प्रमुख एस सोमनाथ भी कह चुके हैं कि गगनयान उनकी प्राथमिकता है और यह साल इस मिशन की तैयारियों का है।