Page Loader
आज पृथ्वी से टकरा सकता है G1-श्रेणी का सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा
सौर तूफान से सैटेलाइटों को नुकसान पहुंच सकता है (तस्वीर: नासा)

आज पृथ्वी से टकरा सकता है G1-श्रेणी का सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा

Jun 12, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट में हाल ही में हुए विस्फोट के कारण कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड अंतरिक्ष में फैल गया। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के वैज्ञानिकों ने CME क्लाउड के प्रभाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्पेस वेदर के अनुसार, 9 जून को सनस्पॉट विस्फोट के कारण M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ और अब आज या कल (12 जून या 13 जून) के बीच कभी भी G1-श्रेणी का सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है।

खतरा

क्या है खतरा? 

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सौर तूफान के प्रभाव के आधार पर, उन्हें G1 से G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। अगले कुछ घंटों में पृथ्वी पर आने वाला सौर तूफान G1 श्रेणी का होगा, जिससे नुकसान की संभावना काफी कम है। हालांकि, किसी कारण से अगर यह सौर तूफान G3 या उससे ऊपर के श्रेणी में बदल जाता है, तो इससे पृथ्वी पर मौजूद वायरलेस संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है और पावर ग्रिड फेल हो सकते हैं।