शाओमी से लेकर वीवो तक, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ आएंगे ये स्मार्टफोन
क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन समिट 2023 में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को पेश किया है। इसमें नया विकसित किया गया न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) भी शामिल है। यह NPU ऑन-डिवाइस जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को चलाने में सक्षम है। चिप की घोषणा के बाद कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने बिना देरी किए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर आधारित अपने आगामी डिवाइसों की घोषणा कर दी है।
शाओमी 14
शाओमी ने पुष्टि की है कि उसका आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 14 चीन में 26 अक्टूबर को लॉन्च होगा। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन होगा। शाओमी ने 600 करोड़ से अधिक पैरामीटर के साथ एक नया जनरेटिव AI मॉडल विकसित किया है, जो मूल रूप से स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस शाओमी 14 पर चल सकता है। यह फोन शाओमी के नए हाइपरOS के साथ आएगा।
विवो X100+ और iQoo 12
विवो X100+ को लेकर भी पुष्टि की गई है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर आधारित है। iQoo 11 भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन था। अब iQoo 12 को 8 जेन 3 चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। चीन में इस फोन को 7 नवंबर को पेश किया जाएगा। जल्द ही इसका ग्लोबल लॉन्च भी किया जाएगा।
वनप्लस 12 और ओप्पो फाइंड X7
वनप्लस ने सबसे पहले इसकी पुष्टि की है कि उसका आगामी फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर आधारित होगा। इसमें उन्नत HDR क्षमताओं के साथ 2,600 निट्स की ब्राइटनेस दी जा सकती है। यह अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो फाइंड X7 प्रो में 8 जेन 3 चिप दिए जाने की पुष्टि की गई है। हालांकि, यह पुराने ओप्पो फाइंड फ्लैगशिप की तरह चुनिंदा बाजारों तक ही सीमित हो सकता है।
रियलमी, सैमसंग और अन्य
रियलमी ने आगामी GT5 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप दिए जाने की पुष्टि की है। सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपने आगामी गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए स्नैपड्रैगन के नए चिप को इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह नई चिप के साथ आएगा। मोटोरोला, आसुस और ऑनर आदि ने भी 8 जेन 3 चिप के साथ फोन लॉन्च करने की पुष्टि की है।