अब बैलून में बैठकर कर सकेंगे अंतरिक्ष यात्रा, फ्रांस की कंपनी बना रही योजना
फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी सेंटर नेशनल डी'एट्यूड्स स्पैटियल्स (CNES) के साथ फ्रांस स्थित स्टार्टअप जेफल्टो ने एक डील की है, जिसके तहत स्ट्रेटोस्फेरिक बैलून उड़ानों को शुरू करने की योजना है। इस योजना के तहत हीलियम या हाइड्रोजन से भरे एक विशाल बैलून को उड़ाया जाएगा, जो पृथ्वी के वायुमंडल में करीब 25 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाएगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक इस योजना को शुरू किया जा सकता है।
कंपनी ने शुरू की बुकिंग
फ्रांस की स्टार्टअप कंपनी ने इस योजना के लिए अपनी वेबसाइट पर पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी है। यात्रा में रुचि रखने वाले लोग 11,000 डॉलर (लगभग 9 लाख रुपये) जमा कर अपनी सीट बुक कर सकते हैं। यह बैलून फ्रेंच स्पेसपोर्ट से उड़ान भरेगा और 6 यात्रियों और 2 पायलटों को साथ ले जाएगा। इसमें वाई-फाई की सुविधा मिलेगी, जिससे आप पृथ्वी पर लौटने से पहले ही अपने अंतरिक्ष की तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं।