फ्री फायर मैक्स: 30 नवंबर के लिए कोड जारी, कैसे करें रिडीम?
फ्री फायर मैक्स ने 30 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इनका उपयोग 12-18 घंटे के भीतर किया जा सकता है। प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से कर इनका उपयोग कर सकते हैं, जबकि VPN के जरिये इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए कोड
FRT5HYR56JU65Y4E, FUYFTHUJR67URYH4, F7UJT7UKYI67U34S, FOGFUYJN67UR6OBI, FV7CYTGDRBWNMJEK FYHR6TYHJ67YJ7TC, FGDGFYJ76T97UTI7, FDYHR6Y7SUR674U3, FFYUFJU778SU7YTG, FUTYJT5I78OI78F2 F3BG4N5MTK6YLHOI, FBVYHDNEKe46O5IT, FUGYHVBC9XMS8UE4, FDYGTH6R567UE56K, FFYUFJU778SU7YTG FUTYJT5I78OI78F2, F3BG4N5MTK6YLHOI, FBVYHDNEKe46O5IT, FUGYHVBC9XMS8UE4, FDYGTH6R567UE56K कोड्स आज (30 नवंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।