
फ्री फायर मैक्स: 11 दिसंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं बहुत कुछ
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 11 दिसंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। गेमर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से इन कोड्स को सीमित समय (12 से 18 घंटे) के भीतर रिडीम कर सकते हैं।
प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता।
बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
FF10GCGXRNHY, FF11HHGCGK3B, FF11NJN5YS3E, FF119MB3PFA5
FF8MBDXPVCB1, FF8MLZVX22CB, FF1164XNJZ2V, FF6B6OWXD0EB
FF30NL3H5L6K, FF11DAKX4WHV
ये कोड्स आज (11 दिसंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
फ्री फायर में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।