
फ्री फायर मैक्स: 24 नवंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवार्ड पाॅइंट
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 24 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। सभी कोड्स को यूजर्स सीमित समय के भीतर भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं।
हालांकि, प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता है।
बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
आज के लिए फ्री फायर मैक्स के कोड
FUYFTHUJR67UYH4, FN5TKYLHROVMKLS, FOE497MURKTLOBI, FV7CYTGDBWNMJEK
FL5O9YHD87BYVTC, FGDGFYJ76T7UTI7, FDYHR6Y7UR674U3, FUTYJTI78OI78F2
F3BG4N5MTKYLHOI, FBVYHDNEK46O5IT, FUGYHVBCXMSOUE4, FU5YHGBTNYG9MBK
FFYUFJU78SU7YTG, FLOVI8C7DYETG4B, FNJU87RIU6Y56YIU, FV7YFHDN4M56LYP
FU0HLKBVCPYO987, FSY6TGF3BNRMFCI
ये कोड्स आज (24 नवंबर) के लिए फ्री फायर में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
प्रक्रिया
कोड्स कैसे करें रिडीम?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।