फ्री फायर मैक्स: 25 मार्च के लिए कोड जारी, इस तरीके से करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स ने आज (25 मार्च) के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। आज जारी किए गए इन सभी कोड्स को सीमित समय के भीतर रिडीम किया जा सकता है, लेकिन यूजर्स प्रत्येक कोड को केवल एक बार ही रिडीम कर सकते हैं। इन्हें केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही रिडीम किया जा सकता है, क्योंकि VPN के जरिये कोड्स उपयोग करने योग्य नहीं हैं। बता दें, गेम कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
25 मार्च के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। FE6YAG5BTHJOGKBI, FHIUYHRJIREDR6Y, FUHBVNDJEKI569JY, FE5R9V3F2D7N168K FTBGVGDTYHERTGFY, F6GTDCRFYVT5FDR4, FR67UYHFTYHTYHGR, FP6FR1V5N7M2TG4K FJKGTKITR677U6YS, FBJNR67T7YR56YY5, FJ9F2RV1N6M7TG8K, FS4D9F3V1RM5TG8K FM3D8V1F6R9NTG4K, FI3R7F155G5T9G2K, FA4N9F2V64R18G5K ये कोड्स आज (25 मार्च) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। इसके बाद अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।