फ्री फायर मैक्स: 21 जनवरी के लिए कोड जारी, ऐसे रिडीम कर पाएं फ्री गिफ्ट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 21 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
यूजर्स बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्राप्त कर सकें, इसके लिए कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
भारतीय सर्वर के माध्यम से ही कोड्स को रिडीम किया जा सकता है और इन्हें VPN के जरिये उपयोग नहीं किया जा सकता।
यूजर्स सीमित समय के भीतर इन सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं, लेकिन एक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है।
कोड
21 जनवरी के लिए रिडीम कोड
FNJEKR5IUTGMK8U, FEFTHY66T7U57YH, FFGBYHRDTFGY5MK
FBLHRT6YHFTYR6Y, FYHFTY6KJ8IT67K, FIUYSGY6H67T5KY
FYMUYTYHF6YG7FQ, FBHWEURF7Y6TGBD, FYUJTI67UJ45EO9
FKRIUYHBDN8KR58, FTUJHNGMFOIU5J6, FYHFR6TY7UY5GYJ
FLUOIHMGKFO5ITK, FFI8U76TARB3NM4
ये कोड्स आज (21 जनवरी) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
इसके बाद अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें।
सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।