
फ्री फायर मैक्स: 4 दिसंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं ढेरों गिफ्ट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 4 दिसंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से जारी किए गए इन सभी कोड्स को सीमित समय के भीतर रिडीम कर सकते हैं।
हालांकि, प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता।
कोड
4 दिसंबर के लिए कोड
MCPTFNXZF4TA, FF11HHGCGK3B, ZRJAPH294KV5, ZYPPXWRWIAHD
YXY3EGTLHGJX, FF11DAKX4WHV, WLSGJXS5KFYR, FF11NJN5YS3E
Y6ACLK7KUD1N. W0JJAFV3TU5E, SARG886AV5GR, FF1164XNJZ2V
B6IYCTNH4PV3, X99TK56XDJ4X, FF11WFNPP956, FF10GCGXRNHY
8F3QZKNTLWBZ, FF10617KGUF9, FF119MB3PFA5, FFICJGW9NKYT
ये कोड्स आज (4 दिसंबर) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
कैसे करें कोड रिडीम?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आपने अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।