फ्री फायर मैक्स: 13 दिसंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स
फ्री फायर मैक्स ने 13 दिसंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स 12 से 18 घंटे के भीतर जारी किए गए इन सभी कोड्स को भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
FGJUHMFT7UJTFYHS, FDYHR6Y7SUR674U3, FOGFUYJN67UR6OBI, FV7CYTGDRTUNMJEK FKY89OLKJFH56GRG, FUTYJT5I78OI78F2, FUKTY7UJIE56RYHI, FBVFTYJHR67UY4IT FYHJTY7UKJT678U4, FDYGTH6R567UE56K, FYH6JY8UKY7JYGFH, FYHR6YGJHNYYJ7TC F6Y6FHRTJ67YHR57, F6U7ITKJGYUJF6YU, FVYHFT6HYJT67LYP, F6T78KJHGSERFF87 FRJNTR67UH675Y4E, FKJIT67UWEYHT4H4 ये कोड्स आज (13 दिसंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।