
फ्री फायर मैक्स: 12 दिसंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 12 दिसंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। जारी किए गए सभी कोड्स को यूजर्स 12 से 18 घंटे के भीतर भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं।
हालांकि, प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है और VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता।
बता दें, यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम बनाने वाली कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
FICJGW9NKYT, XUW3FNK7AV8N, PCNF5CQBAJLK, FKY89OLKJFH56GRG
FUTYJT5I78OI78F2, FUKTY7UJIE56RYHI, FBVFTYJHR67UY4IT, FYHJTY7UKJT678U4
FDYGTH6R567UE56K, FYH6JY8UKY7JYGFH, F6TYJHUT67YJU56U, FVYHFT6HYJT67LYP
F6T78KJHGSERFF87, FRJNTR67UH675Y4E, FKJIT67UWEYHT4H4, FGJUHMFT7UJTFYHS
FOGFUYJN67UR6OBI, FV7CYTGDRTUNMJEK, FYHR6YGJHNYYJ7TC, F6Y6FHRTJ67YHR57
ये कोड्स आज (12 दिसंबर) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
प्रक्रिया
ऐसे कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।