Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 27 मई के लिए जारी हुए रिडीम कोड्स, पाएं बेहतरीन गिफ्ट्स
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 27 मई के लिए जारी हुए रिडीम कोड्स, पाएं बेहतरीन गिफ्ट्स

May 27, 2024
08:35 am

क्या है खबर?

आज (27 मई) के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए हैं। ये कोड्स VPN के जरिए उपयोग करने योग्य नहीं हैं, क्योंकि यूजर्स केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से ही आज जारी किए गए सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं। फ्री फायर यूजर्स केवल 12 से 18 घंटे के भीतर ही इन कोड्स को रिडीम कर सकते हैं और एक कोड को केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है।

कोड्स

27 मई के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में ही प्राप्त कर सकते हैं। G9L1N2-W8XJZ-KY3QC, 6U4F5-V3D9M7-H2Y1N, X7R8E-5QD2Y9-W6J1L, N3VJ1Z-M8L5X-2Q6CK F6S7R-4J5P1Y-H8X9T, 2K7C5-B4J6X8-Z9G3F, D9F3G-2H4J5K-7L1M6, W3J5B-1D9G7-F6H2K4 H1K7J-2L6M4N-9D8B3, Y8J7K-6L9M4N-2B1D5, Q2R4T-6Y8U1-5O7P3, E6R8T-3Y5U7-1O9P2 ये कोड्स आज के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

तरीका

कैसे रिडीम करें कोड्स?

सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं और अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें। अब फ्री फायर के कोड्स को रिडीम करने के लिए सामने दिख रहे टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें और कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। ठीक से से यह प्रक्रिया पूरी होने पर आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।