Page Loader
फ्री फायर मैक्स: जारी हुए 23 मई के लिए कोड्स, पाएं गजब के गिफ्ट्स 
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: जारी हुए 23 मई के लिए कोड्स, पाएं गजब के गिफ्ट्स 

May 23, 2024
09:02 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने अपने यूजर्स के लिए आज (23 मई) के रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से ही आज जारी किए गए सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं, क्योंकि ये VPN के जरिए उपयोग करने योग्य नहीं हैं। केवल 12 से 18 घंटे के भीतर ही सभी कोड्स को यूजर्स रिडीम कर सकते हैं और प्रत्येक कोड को केवल एक बार रिडीम किया जा सकता है।

कोड्स

23 मई के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड

इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में ही प्राप्त कर सकते हैं। O0P1L-2K3J4H-35G6F, V7C8B-9N0M1Z-2X3Q4, W5E6R-7T8Y9-U0I1O2, S3D4F-5G6H7J-8K9L0 B1V2C-3X4Z5Q-6W7E8, M9N0B-1V2C3X-4Z5Q6, 8K2H9-G5J4F6-D7S0P, QW7E8-R1T2Y3-U4I5O 8K2H9-G5J4F6-D7S0P, QW7E8-R1T2Y3-U4I5O, ZX6C7V-9B3N1-M2L4K, YU3I5-O7P9L-1K2J4H ये कोड्स आज के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

तरीका

कैसे रिडीम करें कोड्स?

पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं और अपने ID और पासवर्ड का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें। अब फ्री फायर के कोड्स को रिडीम करने के लिए सामने दिख रहे टेक्स्ट बॉक्स में ध्यान से रिडीम कोड दर्ज करें और कोड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे 'कंफर्म' और फिर 'ओके' बटन पर टैप करें। ठीक से से यह प्रक्रिया पूरी होने पर आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।