फ्री फायर मैक्स: 28 नवंबर के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स ने 28 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इनका इस्तेमाल यूजर्स भारतीय सर्वर के माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही इनका उपयोग सीमित समय (12-18 घंटे) के भीतर किया जा सकता है। VPN के जरिये इनका इस्तेमाल नहीं हो सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। बता दें, गेम बनाने वाली कंपनी यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
28 नवंबर के लिए कोड
FFYUFJU78SU7YTG, FUTYJTI78OI78F2, F3BG4N5MTK6YLHOI, FBVYHDNEKe46O5IT FUGYHVBC9XMS8UE4, FDYGTH6R567UE56K, FYHRT67U6YGHG4B, FNJU87RIU6Y56YIU FV7YFHDN4M56LYP, F6T78KJHGSERFF87, FRT5HYR56JU65Y4E, FUYFTHUJR67UYH4 F7UJT7UKYI67U34S, FOGFUYJN67UR6OBI, FV7CYTGDBWNMJEK, FL5O9YHD87BYVTC FGDGFYJ76T7UTI7, FDYHR6Y7UR674U3 ये कोड्स आज (28 नवंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह कर सकते हैं कोड रिडीम
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।