फ्री फायर मैक्स में लकी व्हील इवेंट, खास डिस्काउंट्स और आइटम्स जीतने का मौका
क्या है खबर?
लोकप्रिय गेम फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर पर लकी व्हील इवेंट की वापसी हुई है, जिसका इंतजार प्लेयर्स लंबे वक्त से कर रहे थे।
इवेंट में प्लेयर्स को महंगे इन-गेम आइटम्स डिस्काउंटेड प्राइस पर जीतने का मौका मिल रहा है, जिनमें कॉस्ट्यूम्स, इमोट्स, पेट्स और स्किन्स शामिल हैं।
इसमें आइटम्स पर डिस्काउंट तो मिलेंगे ही, साथ ही गेमर्स के लिए पांच बंडल्स, दो पेट्स, दो इमोट्स और दो ग्लू वॉल स्किन्स और बाकी कॉस्टमेटिक्स प्राइज पूल मे शामिल होंगे।
इवेंट
डिस्काउंट के लिए घुमाना होगा लकी व्हील
30 जुलाई से शुरू हुई सेल में यूजर्स को सीधे डिस्काउंट्स नहीं मिलेंगे और लकी व्हील घुमाना होगा।
हर बार यह व्हील घुमाने पर प्लेयर्स को लकी डिस्काउंट्स में मिलेंगे।
इन डिस्काउंट्स में नौ डायमंड्स से लेकर 99 डायमंड्स और 50 प्रतिशत ऑफ से लेकर 75 प्रतिशत ऑफ तक शामिल हैं।
बता दें, यूजर्स इस लकी डिस्काउंट के साथ केवल एक ही आइटम खरीद सकेंगे, इसलिए उन्हें सोच-समझकर इसका चुनाव करना होगा।
आइटम्स
लकी व्हील इवेंट में खरीद सकते हैं ये आइटम्स
बैटल रॉयल गेम में लकी डिस्काउंट पाने के बाद यूजर को आठ आइम्स में से चुनने का मौका मिलता है, जो रिफ्रेश होते हैं।
इन आइटम्स में रेनडॉल बंडल, डकी अंब्रेला बैशर, टॉप DJ, सोल ऑफ द पाइरेट, वॉल्केनो लूट बॉक्स, शार्क अटैक लूट बॉक्स, फाल्को, बीस्टन, शो ऑफ ऐक्शन, द मैजिक स्टिक जैसी चीजें शामिल हैं।
प्लेयर्स स्कल हंटर ग्रेनेड, हाई-एंड कंट्रोलर, कोबरा फ्लैश अवतार, कोबरा फ्लैश बैनर और ऐसे ढेरों इन-गेम आइटम्स खरीद सकते हैं।
तरीका
आप इवेंट में ऐसे ले सकते हैं हिस्सा
सबसे पहले होम स्क्रीन में दाईं ओर ऊपर मिलने वाले आइकन पर टैप कर लकी व्हील इवेंट में जाना होगा।
बीच में दिए गए बटन पर टैप कर व्हील घुमाया जा सकेगा और रेंडम लकी डिस्काउंट मिलेगा।
डिस्काउंट के बाद स्क्रीन पर दिखने वाले आइटम्स में से एक चुनना होगा।
अगर आप इनमें से कोई आइटम नहीं खरीदना चाहते तो सबसे नीचे दिए गए बटन पर टैप कर एक बार फ्री में रिफ्रेश कर सकते हैं।
पार्टनरशिप
जस्टिन बीबर के साथ गरेना की पार्टनरशिप
गरेना ने हाल ही में पॉप स्टार जस्टिन बीबर से पार्टनरशिप की है और गेम 27 अगस्त को जस्टिन बीबर की इन-गेम परफॉर्मेंस होस्ट करने जा रहा है।
कंपनी के 5th एनिवर्सरी सेलिब्रेशंस में जस्टिन का एक्सक्लूसिव ट्रैक रिलीज किया जाएगा।
प्लेयर्स को इस दौरान इंटरैक्टिव सेटअप का हिस्सा बनने और कस्टम इमोट्स के साथ प्रतिक्रिया देने, मिनीगेम्स खेलने और जस्टिन बीबर के अवतार के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने जैसे विकल्प दिए जाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2009 में शुरू हुई गरेना कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर में है। गरेना की ओर से फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम्स लॉन्च किए गए और दोनों ही स्मार्टफोन गेमर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए, हालांकि भारत में केवल मैक्स टाइटल उपलब्ध है।
मौका
फ्री फायर मैक्स के पास यूजरबेस बढ़ाने का मौका
भारत सरकार की ओर से बीते दिनों बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम पर बैन लगाया गया है।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है।
इस बैन का फायदा फ्री फायर मैक्स को मिल सकता है, क्योंकि यह लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल्स में शामिल है।
खास बात यह है कि फ्री फायर मैक्स गेम मिडरेंज और बजट डिवाइसेज पर भी अच्छा गेमप्ले देता है और इसके पास यूजरबेस बढ़ाने का मौका है।