Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 22 दिसंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स  
फ्री फायर गेम में यूजर्स कोड्स को सीमित समय के भीतर ही रिडीम कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 22 दिसंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं गिफ्ट्स  

Dec 22, 2023
10:28 am

क्या है खबर?

फ्री फायर मैक्स ने 22 दिसंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। जारी किए गए इन सभी कोड्स का यूजर्स केवल सीमित समय के भीतर इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही प्रत्येक कोड को केवल एक बार भारतीय सर्वर के माध्यम उपयोग किया जा सकता है। इन कोड्स को VPN के जरिये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। बता दें, यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम बनाने वाली कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।

कोड्स 

ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स 

FFAC2YXE6RF2, FFIC33NTEUKA, V427K98RUCHZ, FFCMCPSUYUY7E HFNSJ6W74Z48, E2F86ZREMK49, FFICJGW9NKYT, XUW3FNK7AV8N FFAC2YXE6RF2, FFCMCPSBN9CU, FFBBCVQZ4MWA. ये कोड्स आज (22 दिसंबर) के लिए इस बैटल रॉयल गेम में कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार, रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। फ्री फायर में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

रिडीम करने का तरीका 

कैसे करें कोड रिडीम? 

फ्री फायर मैक्स गेम में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। इसके बाद गूगल, हुवाई, ऐपल ID, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉग-इन करें और रिडीम कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करें। अब 'कंफर्म' पर क्लिक करने के बाद 'ओके' पर टैप करें। कोड सफलता से रिडीम होने के बाद आपको गेम के मेलबॉक्स में गिफ्ट मिलता है।