
फ्री फायर मैक्स: 20 मई के लिए जारी हुए कोड्स, इस तरह करें रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 20 मई के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।
यूजर्स सीमित समय के भीतर इन सभी कोड्स को रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता।
बता दें, गेम कंपनी यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए हर रोज रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
20 मई के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
R2H8J-N5K9D-6S4T7P, X6M3V-1N9A7-C2B4Q, L9E7F-3Y6G8-I2H1T, P4D6K-9S1R8-T2J5N
B3Q7C-5A2V4-X6M9N, T8R5J-2D6S9-P7K1H, G7I2Y-4F6E9-L3T1C, S1R8T-4K6D9-N2P5J
A3B7C-5D2Q4-X6N9M, H8J5T-7R2K4-N6P9S, F6E2G-4I9Y1-L3C7D, N5M7P-9S3K1-R8J2T
ये कोड्स आज (20 मई) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।