फ्री फायर मैक्स: 18 फरवरी के लिए कोड जारी, इस तरह करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स ने 18 फरवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। सीमित समय के भीतर यूजर्स सभी रिडीम कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है। इन कोड्स को केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है। VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं कर सकते हैं। यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम बनाने वाली कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
18 फरवरी के लिए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड
FFSJE-URYFH6-GBDNE, FJI4U5-HYTNF-JKC8U, F7YTGE-45NTJ-KIGUJ, FHNSJ-UA11RQ-2FDCV F3BERN-FJUCY-TSRAF, F5DCV-3B4N5-JIG8U7, FYTGD-SB4E45-76JYH, FUHRN-31YRHY-NMHKI FY6ST-WRFG45-85AR4, FF2BN8-VJNCD-RK5OT, FI8GUY-HGBNK-I8U73, FY4TG-BRNFJ-CKIUYD ये कोड्स आज (18 फरवरी) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं। अब, अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफल तरीके से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।