
फ्री फायर मैक्स: 18 दिसंबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पा सकते हैं बहुत कुछ
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 18 दिसंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इनका इस्तेमाल यूजर्स केवल सीमित समय (12 से 18 घंटे) के भीतर ही कर सकते हैं।
साथ ही सभी प्रत्येक कोड को केवल एक बार भारतीय सर्वर के माध्यम उपयोग किया जा सकता है। इन कोड्स को VPN के जरिये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
बता दें, यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए गेम बनाने वाली कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड
FFAC2YXE6RF2, FFCMCPSBN9CU, FFBBCVQZ4MWA, HHNAT6VKQ9R7
TDK4JWN6RD6, FFDBGQWPNHJX, V44ZZ5YY7CBS, XFW4Z6Q882WY
4TPQRDQJHVP4, WD2ATK3ZEA55, E2F86ZREMK49, HFNSJ6W74Z48, 2FG94YCW9VMV
इस बैटल रॉयल गेम में ये कोड्स आज (18 दिसंबर) के लिए रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
फ्री फायर में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
तरीका
कैसे करें कोड रिडीम?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन-इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।